How I got my first MacBook Air in just 20000/- | मुझे पहला मैकबुक एयर सिर्फ 20000/- में कैसे मिला |
मेरे लैपटॉप की कहानी
एक अच्छे क्रिएटर के लिये सबसे ज़रूरी चीज़ होती है उसका कंटेंट , और कंटेंट को अच्छा बनाने के लिए ज़रूरी है एक अच्छा लैपटॉप जो की एडिटिंग के लिये चाहिए वेसे तो एडिटिंग फ़ोन से भी हो सकती है पर जब आप एक अच्छे कंटेंट की तलाश कर रहे है तो उसके लिए अच्छा कैमरा एक खूबसूरत वीडियो के लिये एक अच्छा माइक अच्छी वॉइस के लिए अब जब ये सब अच्छा होगा तब वीडियो की साइज बढ़ जाती है इसी लिए हमे चाहिए एक अच्छा लैपटॉप जो इन सब की ताक़त को एक जुट कर सके और फिर जो इससे बाद रिज़ल्ट निकल के आयेगा वो आप के चाहने वालों को खूब पसंद आएगा, बस ये ही सोच मैंने अपनी सारी इंद्रियों को काम पे लगा दिया एक अच्छे लैपटॉप की खोज में । तीन दिन की कठोर तपस्या के बाद हमे एक इंस्टाग्राम पे पेज मिला जो की सेकंडहैंड लैपटॉप बेचता है , हमने तुरंत बिना समय व्यर्थ किए दूरभास्य से उनने संपर्क साधा , हमने पूछा भाई साहेब आप के पास कोई ढंग का लैपटॉप मिलेगा , उनका जवाब था जी मिलेगा पर आप मुझे यू बताये की आप के यूज़ेस क्या है , ये सुन के तो हम घबरा गये क्यों की सवाल तो गंभीर और जटिल था , क्यों की अभी तक के काम तो हम मेरे पुराने लैपटॉप से चला लेते थे पर अब ऐसा क्या कम करूँगा की ये भारी भरकम लैपटॉप लेना पड रहा है , हमने अपने आप को क़ाबू किया और रिप्लाई में कहाँ जी हेम गेम खेलने के लिये चाहिए ,सामने वाले भाई साहेब ने कहाँ फिर ठीक है आप के फ़ोन के वॉटसऐप पे फोटो और डिटेल भेजता हूँ जो जो पसंद हो वो बता देने , भाई साहेब का फ़ोन कट होते ही हमारा फ़ोन टून टून बजने लगा जैसे भूकंप आगया हो , इतना फ़ास्ट सर्विस देख मन में सवाल आया कि भाई साहेब काफ़ी वेले लग रहे है खेर जब फोटो देखे यो भाव सब के 30-40 हज़ार के आस पास ये देख अपने तो पाव तले ज़मीन खिसक गई मूड ऑफ और लैपटॉप का प्रोग्राम कैंसिल कर , उस सदमे से उभरने के लिए चाय की चुस्की ली ही थी की उन भाई साहेब का फ़ोन आगया फ़ोन उठाते ही बोलिये सर कोनसा पसंद आया ऐड्रेस दीजिए और एडवांस के लिए कुछ पैसे दे दीजिए , मैंने कहाँ अरे रुको यार इतनी क्या जल्दी है वेसे मुझे इतना महँगे नहीं चाहिए कुछ और है तो बोलो , भाई जी का जवाब था आप बजट बताये एक से एक माल है ये सुन मेरा भी टांग खिचने का मन कर गया और मैंने भी बोल दिया 10-15 हज़ार में है तो बोलो ये सुन्नते ही सामने से आवाज़ आनी बंद बंद हो गई मैंने बोला हैलो भया हेलो हेलो अभी दो बार बोला ही था की रिप्लाई आया हा जी हा सुन रहा हूँ आप को एक धासू पीस दिखता हूँ बस आप थोड़ा बजट बढ़ाओ मेने बोला ओके 15-16 कर दो भया बोलेअरे नहीं सर इतने में तो आप हमे गलियाँ ही दोगे बाद में की क्या बवासीर पकड़ा दिया ,आप 22 हज़ार कर दो में आप को mackbook दिला देता हूँ ये सुन मेरे कान खड़े हो गये की भाई साहेब 22 हज़ार में macbook वाह जी वाह अब तो रोला जमायेंगे पूरे गाँव में और अपनी भी अब बड़े बड़े लोगो में उठना बैठना होगा बस ऐसे ख़यालों में खो गया तभी दिमाग़ चकराया की 22 भी ज़्यादा है और कम कर के देखते है मैंने 18 का दाव खेला सामने वाले ने 21 मैंने 19 बोला और डील फाइनल बोल के अकाउंट नंबर माँगने लगा वो बोला सर जी इसमें तो कुरिअर का खर्चा भी मेरे घर से जायेगा ये लैपटॉप दुबई से आज रवाना होकर 2 से 3 दिन में आप के हाथ आएगा इसी लिये भाव ठीक करो 21 दे देना मैंने बोला 20 डील डन करो , यहाँ सबसे ज़रूरी बात डील के पहले मैंने इन भाई साहेब की पूरी कुंडली निकलवा ली थी ये मेरे चेन्नई में एक दोस्त के ऑफिस के पास में ही अपना ठेला लगता है लैपटॉप का इसी लिये मैंने एडवांस पैसे देने में कोई संकोच नहीं किया और पेमेंट कर दिया , तीन दिन बाद लैपटॉप कुरिअर द्वारा मेरे घर सहकुशल पहुँच गया । mackbook जैसा उसने कहाँ था वेसा ही था एक धम नया जैसा था मॉडल 2017 है और पुरचेज़ डेट दिसम्बर 2018 की थी ऑलमोस्ट 4 साल पुराना है
सच पूछे तो एक अलग मज़ा आता है इसपे काम करने में और एक अलग experience है तो इस तरह मुझे ये 20000/- में macbook Air पड़ा |
ये डीटेल जिनसे मैंने ये मैकबुक ली
instagram page - https://instagram.com/satronicsindia
mail id - satronicindia@gmail.com
Post a Comment