सुगर रोगियों के लिए राम बाण है बिलपत्ता | बिलपत्ता | Bel Patra ( Wood Apple ) Cure Diabetes | Diabetes Cured By Bel Patra |

सुगर रोगियों के लिए राम बाण है बिलपत्ता 


आज कल की इस भाग दोड में व्यक्ति अपने स्वास्थ पर ध्यान ही नहीं देता जिसके परिणाम स्वरूप उसे अनेकों बीमारियो का सामना करना पड़ता है , ऊनी में से एक जटिल बीमारी सुगर ( डायबीटीज़ ) है,  भारत देश में हर 10 व्यक्तिओ में 1 डायबिटीज़ का रोगी है, और ये रोग एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता ये पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता ही जाता है, इस विक्स्ति मेडिकल विज्ञान के पास इस रोग को जड़ से मिटाने की कोई दवा नहीं है, पर इस रोग को जड़ से मिटाने का इलाज हमारे वेदों में दिया हुआ है, जिसे हम भूल गये है,


 इस बीमारी का इलाज हर सोमवार को चढ़ाये जाने वाला बिल्पत्ते से है जो हमारे भगवान महादेव को अति प्रिय है, इसे हम महादेव का आशीर्वाद समझे या वेदों की देन पर ये बिलपत्ता हमारी डायबिटीज़ की बीमारी को जड़ से मिटा सकता है, हमे बस हर दिन सुबह एक बेलपत्ता लेकर भगवान महादेव को अर्पण कर उनसे प्रथना कर और आशीर्वाद या प्रशाद के रूप में इस बिलपत्ते को वापस लेलेना है, और इसी बिलपते को पीस कर गुण गुने गरम पानी में गोलकर वह पानी पीना है, यह प्रक्रिया 6 महीने तक करने से आपकी ये डायबिटीज़ की बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाएगी और बहुत से व्यक्तियों को इसका लाभ हुआ है, अगर आप भी इस बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते है तो ऊपर दी गयी प्रक्रिया को ज़रूर करे और 6 महीने बाद निर्णय आप ख़ुद देखेंगे । हमारे वेदों में गंभीर से गंभीर बीमारियो को जड़ से मिटाने के कही उपाय दिये है, पर हम वेदों से दूरी बनाने के कारण वेदों के ज्ञान के महत्त्व को समझ नहीं पाये पर में आपके सामने ये उपाय लेकर आया हूँ ताकि आप इस बीमारी से जल्दी जल्दी से मुक्त हो जाये और एक बेहतरीन जीवन जिये इस प्रदूषण की दुनिया में युवा व्यक्तिओ को भी इस बीमारी ने पकड़ रखा है ये इलाज ऊन सभी युवाओं के लिए राम बाण की तरह काम करेगा ।



For people with diabetes, the wood apple leaf (bel patra) is considered a powerful remedy. In the fast-paced world of today, individuals often neglect their health, leading to various illnesses, including the complex disease of diabetes. In India, one out of every ten individuals is affected by diabetes, and this condition tends to increase from one generation to the next.

While modern medical science lacks a cure to eliminate diabetes from its roots, ancient vedic scriptures provide a remedy that has been forgotten over time. The treatment for this disease lies in offering bel patra to Lord Shiva every Monday, as it is extremely dear to Him. Whether one sees it as a blessing from Lord Shiva or a gift from the vedas, this sacred leaf has the potential to eradicate diabetes from its source, providing relief to those afflicted by this condition.





The process involves offering the bel patra to Lord Shiva and then taking it back as prasad, crushing it into powder. This powder is then mixed with warm water and consumed regularly for six months. Devotees believe that by faithfully following this ritual, the root cause of diabetes can be eliminated, and many individuals have benefited from this remedy.

In today's polluted world, even the younger generation is affected by this disease. Therefore, this treatment can be considered as effective as the mythical "Ram Baan" for them as well. It is essential to recognize the significance of vedic remedies and the treasure trove of knowledge they offer to combat serious illnesses. By embracing this remedy and practicing it with dedication, one can hope to find relief from diabetes and lead a healthier and better life.

No comments

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.