आयुर्वेद उपाय , बाल झड़ने से रोकने के नुस्के , घरेलू उपचार बालों के लिए , Aayurvedic ilaj balo ke lye , jhadte balo ke liye ye upaye , gharelu nuske ,hindi

सर के बाल झड़ना एक गंभीर बीमारी या लापरवाही ... ?




आज अगर हम अनुमान लगिये की कितने लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो औसत आएगी हर 10वा आदमी इस तकलीफ़ से जूझ रहा है , सबसे पहले समझेगी की ये तकलीफ़ किन लोगो को होनी चाहिए जैसे आप का उम्र 55-70 के बीच है तो ये बाल झड़ने की शिकायत आम है ऐसे उम्र के साथ होने लगता है ,

अगर आप की उम्र 20-50 के बीच है और आप के सिर के बाल झड़ रहे है तो आप को कुछ सावधानी बरनी चाहिए , 

आम तोर पर लोग इस तकलीफ़ से घबरा जाते है और अनाप सनाप उपाय करना शुरू कर देते , टीवी की ऐड देख दुनिया भर के कैमिकल प्रोडक्ट यूएस करना शुरू कर देते है जिस से ये बाल और तेज़ी से झड़ते है , 

मैं आप को इन सभी चीज़ों का उपयोग करने की सलाह नहीं दूँगा क्यों की ये सभी वो कैमिकल है जिनसे बाल तो क्या आप की चमड़ी भी जलना शुरू हो जाती है अंत में उस चमड़ी पर फिर कभी बाल नहीं उगते इसी लिये कैमिकल  उत्पादनों से दूर रहे 

अक्सर लोगो से सुना जाता है की मेरे बाल तो इस लिए झड़ रहे है की मेरे पापा के झड़ गये थे तो आप ग़लत है ये जेनेटिक बीमारी नहीं है ये आज कल के आप की दिनचर्या की वजह से है 

सबसे पहल आप को इस को बीमारी ना समझ के इससे आप विटामिन की कम समझ लीजिए हमारे शरीर को जो जो विटामिन चाहिए वो हेम पूर्ण रूप से ना मिले तो ये समस्या होना तय है 

अब जो में आप को बताने वाला हूँ उससे ध्यान से फॉलो कीजिए 4 हफ़्तों में आप के बाल झड़ना रुक जाएँगे और अगले चौथे हफ़्ते आप को सकारात्मक परिणाम दिखने लगेगा

मेरे इस उपाय से लाखों लोगो को इस समस्या से छुटकारा मिला गई क्यों की ये नुस्के हमारे गाँव के घरों में हज़ारो सालो से अपनाए जा रहे है और जब गमने इसे वैदिक किताबों में ढूँढना चाहा तो वहाँ भी इससे मिलते झूलते नुस्के बताये है इसी लिए आप बीमा कोई संकोच के इससे उपयोग में ले सकते है


आप को क्या नहीं करना है डेली दिनचर्या में


आप को सैम्पू का उपयोग नहीं करना है

आप को भीगे बालों में तेल नहीं डालना है

आप को कभी हेयर ड्रायर का उपयोग नहीं करना है

आप लेडीज है तो भीगे बालों का जुड़ा नहीं बनाना है

आप के भोजन करने से गैस की तकलीफ़ होती है तो ख़ान पान में बदलाव कीजिए


आप को क्या क्या ज़रूरी उपाय करने है


   1. सबसे पहला काम आप को एक दिन छोड़ एक दिन नींबू से बाल पर मालिश करवानी है ध्यान रहे  नींबू का रस बालों की जड़ो तक जाये  और उसके 20 मिनट बाद बालों को धो देना है 

जिस दिन नींबू से बाल धोये उस दिन तेल ना लगाये क्यों की इससे कैमिकल रियेक्शन होता है तेल आप घर में कोई भी नारियल तेल का लागा सकते है ,

इससे आप को होने वाले डेंड्रूफ़ (खोरा ) ख़त्म हो जाएगा और नये बाल उगने के की संभावना बढ़ जायेगी

  1. हफ़्ते में एक बार घी की चम्पी ज़रूर करवाये
  2. हरी  सब्ज़ियां भरपुर खाये
  3. बाहर के खाने से बचे
  4. खाना वही खाये जो आप को पच रहा हो जिससे आप को पेट में गैस ना हो रही हो
  5. सोच जाने में देरी ना करे जब भी इच्छा हो तुरंत सोच हो आये सबसे ज़्यादा इस समस्या का करना टाइम पे सोच ना जाना है |
  6. प्याज़ को पीस ले और उस पिसे प्याज़ के रस को अपने एक ऐसी बोतल में डाल ले जिससे हम अपने बाल में स्प्रे कर सके सेंट की तरह रोज़  रात्रि में अपने सिर पर लगाये सोने से पहले
  7. अमोनियम , सलफ़्रीक एसिड नामक कैमिकल से दूर रहे क्यों की ये हर उस प्रोडक्ट के मिलाये हुए है जो बाज़ार में सैम्पू तेल क्रीम मिलते है |
  8. बाल कलर कभी ना कराये , अगर सफ़ेद बाल रहे है तो आप रात्रि में सोने से पहले प्याज़ के रस को अपने बालों में लगाये परिणाम मिलने लगेगा
  9. 100% आयुर वेदा प्रोडक्टस का इस्तेमाल कर सकते है |

No comments

Theme images by 5ugarless. Powered by Blogger.